This page has been fully proofread twice.

टुकड़ों में से एक एक टुकड़े के चार २ हिस्से करके रक्खे और
एक टुकड़े को साबूत रहने दे, फिर जो साबूत टुकड़ा है उसमें
अपने से अन्य तत्त्वों के आधे के चार २ जो टुकड़े किये थे
उनमें से एक टुकड़ा और एक वह टुकड़ा जो पञ्चतत्त्वों के
तमोगुण के आधे कर रक्खे थे, इन दोनों को मिलाने से पञ्ची-
करण होता है, अर्थात् इस पञ्चीकरण के करने में एक एक
महाभूत का अपना आधा भाग और आधे में अपने से अन्य
चारों भूतों के चार भाग मिलाने पर पञ्चीकरण होता है।
 
इस विषय को लेकर श्री व्यासजी ने भी कहा है कि--
"वैशेष्यात्तु तद्वादस्तद्वादः" यानी प्रत्येक महाभूत की अधि-
कता से यह पृथिवी जल-अग्नि-वायु-आकाशादि का व्यवहार
होता है, और इन्हीं पञ्चमहाभूतों के पञ्चीकरण से स्थूल शरीर
बनता है, इसी प्रकार इस ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति होता है, यानी
आप जो समझते हैं कि इस शरीर के अलावा ब्रह्माण्ड की
उत्पत्ति में बहुत विलम्ब तथा कठिनता पड़ी होगी, सो नहीं
है जिस प्रकार पञ्च महाभूतों से पिण्ड उत्पन्न होता है उसी
प्रकार ब्रह्माण्ड भी उत्पन्न होता है, इस कारण पिण्ड ( शरीर )
ब्रह्माण्ड ( सम्पूर्ण विश्व ) की एकता जानो । यथा--
 
स्थूलशरीराभिमानी जीवनामकं
ब्रह्म प्रतिबिम्बं भवति, स एव जीवः
प्रकृत्या स्वस्मादीश्वरभिन्नत्वेन