This page has been fully proofread twice.

शङ्का-- चित्किम् ?
 
अर्थः-- चित् किसे कहते हैं ?
 
समाधान-- ज्ञानस्वरूपः ।
 
अर्थः-- जो ज्ञानस्वरूप हैं, जैसे घट-पटादि पदार्थों का
जानने वाला तथा अपना आधिपत्य जमाने वाला और चैतन्य-
स्वरूप ऐसा साक्षात् ज्ञान चित् पदार्थ का लक्षण है।
 
शङ्का-- आनन्दमयः कः ?
 
अर्थः-- आनन्दमय किसे कहते हैं ?
 
समाधान-- सुखस्वरूपः ।
 
अर्थ:-- दुःख रूपी प्रपञ्चों से रहित और सुख स्वरूप जो
आनन्द वही ब्रह्म स्वरूप है, यथा--
 
एवं सच्चिदानन्दस्वरूपं स्वात्मानं विजानीयात् ।
 
अर्थ:-- इस प्रकार अपनी आत्मा को सच्चिदानन्द स्वरूप
जानते हुए सम्पूर्ण नाम रूपात्मक दृश्य जगत की क्रियाओं को
मिथ्या जाने ।
 
अब पूर्वार्द्ध समाप्त होगा इसलिये मध्याह्न की सन्ध्या के
अर्थ हम सबों को भगवत्-गान प्रेम से गाना चाहिये ।
 
गाना
 
तुम हीं घनश्याम राम, तुम हीं बनवारी ।
तुमहीं हो कच्छ मच्छ, तुमही गिरधारी ॥१॥ तुमही
विश्व रूप अपनो जान, अपने में विश्व मान ।