2023-02-23 17:50:50 by ambuda-bot
This page has not been fully proofread.
गोविन्द दामोदर स्तोत्र
( ३५ )
श्रीराधिकाजी श्रीकृष्णके अलग हो जानेपर कमलवनमें कुसुम-
शय्यापर सोकर अपने विकसित कमलसदृश लोचनोंसे आँसू बहाती हुई
' हा गोविन्द ! हा दामोदर ! हा माधव !' कहकर क्रन्दन करने लगीं।
( ३६ )
माता-पिता आदिसे घिरी हुई श्रीराधिकाजी घरके भीतर प्रवेशकर
विलाप करने लगी कि 'हे विश्वनाथ ! हे गोविन्द ! हे दामोदर ! हे
माघव ! तुम आकर मेरी रक्षा करो ! रक्षा करो !!'
( ३७ )
रात्रिका समय था, किसी गोपीको भ्रम हो गया कि वृन्दावन-
विहारी इस समय वनमें विराजमान हैं। बस फिर क्या था, झट
उसी ओर चल दी। किन्तु जब उसने निर्जन वनमें वनमालीको
न देखा, तो डरसे काँपती हुई 'हा गोविन्द ! हा दामोदर ! हा
माधव !' कहने लगी ।
( ३८ )
[ वनमें न भी जायँ ] अपने घरमें ही सुखसे शय्यापर शयन
भी जो लोग 'हे गोविन्द ! हे दामोदर ! हे माधव !' इन
विष्णुभगवान् के पवित्र नामोंको निरन्तर कहते रहते हैं वे निश्चय ही
भगवान्की तन्मयता प्राप्त कर लेते हैं ।
करते हुए
( ३९ )
कमललोचना राधाको श्रीगोविन्दकी विरहव्यथासे पीडित
देख कोई सखी अपने प्रफुल्ल कमलसदृश नयनोंसे नीर बहाती हुई 'हे
गोविन्द ! हे दामोदर ! हे माघव !' कहकर रुदन करने लगी ।
[ १७
( ३५ )
श्रीराधिकाजी श्रीकृष्णके अलग हो जानेपर कमलवनमें कुसुम-
शय्यापर सोकर अपने विकसित कमलसदृश लोचनोंसे आँसू बहाती हुई
' हा गोविन्द ! हा दामोदर ! हा माधव !' कहकर क्रन्दन करने लगीं।
( ३६ )
माता-पिता आदिसे घिरी हुई श्रीराधिकाजी घरके भीतर प्रवेशकर
विलाप करने लगी कि 'हे विश्वनाथ ! हे गोविन्द ! हे दामोदर ! हे
माघव ! तुम आकर मेरी रक्षा करो ! रक्षा करो !!'
( ३७ )
रात्रिका समय था, किसी गोपीको भ्रम हो गया कि वृन्दावन-
विहारी इस समय वनमें विराजमान हैं। बस फिर क्या था, झट
उसी ओर चल दी। किन्तु जब उसने निर्जन वनमें वनमालीको
न देखा, तो डरसे काँपती हुई 'हा गोविन्द ! हा दामोदर ! हा
माधव !' कहने लगी ।
( ३८ )
[ वनमें न भी जायँ ] अपने घरमें ही सुखसे शय्यापर शयन
भी जो लोग 'हे गोविन्द ! हे दामोदर ! हे माधव !' इन
विष्णुभगवान् के पवित्र नामोंको निरन्तर कहते रहते हैं वे निश्चय ही
भगवान्की तन्मयता प्राप्त कर लेते हैं ।
करते हुए
( ३९ )
कमललोचना राधाको श्रीगोविन्दकी विरहव्यथासे पीडित
देख कोई सखी अपने प्रफुल्ल कमलसदृश नयनोंसे नीर बहाती हुई 'हे
गोविन्द ! हे दामोदर ! हे माघव !' कहकर रुदन करने लगी ।
[ १७