2023-02-27 23:02:28 by ambuda-bot
This page has not been fully proofread.
(
ग )
शरणागति गद्य में कुल
पच्चीस वाक्य हैं । वाक्य संख्या
७, ८, ९, १० तथा २५ पद्य में हैं । ७ व ८ पाञ्चरात्र आगम
के श्लोक हैं ६ व १० गीता के श्लोक हैं । अन्तिम पद्य मिलता
तो सभी पुस्तकों में है किन्तु प्राचीन व्याख्याकारों की इस
पर टीका नहीं मिलती । वाक्यसंख्या १४ तथा १५ में गीता
के तीन तीन उद्धरण हैं तथा वाक्य संख्या २३ में श्रीमद्वाल्मी-
कीय रामायरण से ३ तथा गीता से एक उद्धरण है ।
शरणागतिगद्य के पहिले चार वाक्यों में श्रीरामानुज-
लक्ष्मी संवाद है । पहिला तथा दूसरा वाक्य आचार्य की वाणी
में है। तीसरा तथा चौथा लक्ष्मी की ओर से हैं । इसके
पश्चात् २४ वें वाक्य तक यतिपति- लक्ष्मीपति संवाद है ।
५ वें से १७ वें वाक्य तक आचार्य की वारगी है । १८ वें से
२४ वें तक के वाक्य भगवान् की ओर से हैं । अन्तिम वाक्य
आचार्य की वारी है ।
श्रीरंगगद्य में श्री रङ्गनाथ भगवान् की शरणागति एवं
प्रार्थना है । श्री रङ्गनाथ भगवान् अवतार हैं और श्रीरंग-
गद्य शरणागति का संक्षिप्त संस्करण है । इस गद्य में वाक्यों
की संख्या कुल सात है जिनमें चौथा और पाँचवां दो वाक्य
पद्य में हैं । ये प्राचीन श्लोक हैं ।
श्री वैकुण्ठगद्य में वैकुण्ठधाम का वर्णन है। वाक्यों की
संख्या सात है । पहिला वाक्य पद्य में है। शेष गद्य में हैं ।
चौथे वाक्य में भगवान् के रूप के वर्णन के प्रसंग में स्तोत्र-
रत्न के कतिपय श्लोकांश दिये गये हैं ।
ग )
शरणागति गद्य में कुल
पच्चीस वाक्य हैं । वाक्य संख्या
७, ८, ९, १० तथा २५ पद्य में हैं । ७ व ८ पाञ्चरात्र आगम
के श्लोक हैं ६ व १० गीता के श्लोक हैं । अन्तिम पद्य मिलता
तो सभी पुस्तकों में है किन्तु प्राचीन व्याख्याकारों की इस
पर टीका नहीं मिलती । वाक्यसंख्या १४ तथा १५ में गीता
के तीन तीन उद्धरण हैं तथा वाक्य संख्या २३ में श्रीमद्वाल्मी-
कीय रामायरण से ३ तथा गीता से एक उद्धरण है ।
शरणागतिगद्य के पहिले चार वाक्यों में श्रीरामानुज-
लक्ष्मी संवाद है । पहिला तथा दूसरा वाक्य आचार्य की वाणी
में है। तीसरा तथा चौथा लक्ष्मी की ओर से हैं । इसके
पश्चात् २४ वें वाक्य तक यतिपति- लक्ष्मीपति संवाद है ।
५ वें से १७ वें वाक्य तक आचार्य की वारगी है । १८ वें से
२४ वें तक के वाक्य भगवान् की ओर से हैं । अन्तिम वाक्य
आचार्य की वारी है ।
श्रीरंगगद्य में श्री रङ्गनाथ भगवान् की शरणागति एवं
प्रार्थना है । श्री रङ्गनाथ भगवान् अवतार हैं और श्रीरंग-
गद्य शरणागति का संक्षिप्त संस्करण है । इस गद्य में वाक्यों
की संख्या कुल सात है जिनमें चौथा और पाँचवां दो वाक्य
पद्य में हैं । ये प्राचीन श्लोक हैं ।
श्री वैकुण्ठगद्य में वैकुण्ठधाम का वर्णन है। वाक्यों की
संख्या सात है । पहिला वाक्य पद्य में है। शेष गद्य में हैं ।
चौथे वाक्य में भगवान् के रूप के वर्णन के प्रसंग में स्तोत्र-
रत्न के कतिपय श्लोकांश दिये गये हैं ।