2023-02-27 23:02:35 by ambuda-bot
This page has not been fully proofread.
( ६ )
त्वमेव माता च पिता त्वमेव त्वमेव बन्धुश्च गुरुस्त्वमेव ।
त्वमेव विद्या द्रविरगं त्वमेव त्वमेव सर्वं मम देवदेव ॥ ( ८ )
पिताऽसि लोकस्य चराचरस्य त्वमस्य पूज्यश्च गुरुगरीयान् ।
न त्वत्समोऽस्त्यभ्यधिकः कुतोऽन्यो लोकत्रयेऽप्यप्रतिमप्रभाव ॥
तस्मात्प्ररणम्य प्ररिणधाय कायं प्रसादये त्वामहमीशमीड्यम् ।
पितेव पुत्रस्य सखेव सख्युः प्रियः प्रियायाहंसि देव सोढुम् ॥
कर मैं आपके चरणों की, जो समस्त लोकों के अधिष्ठाता हैं
शरण लेता हूँ ॥७॥
देवदेव ! आप ही माता हैं, आप ही पिता हैं, आप ही
बन्धु हैं, आप ही गुरु हैं, आप ही विद्या हैं,
ही धन हैं,
आप ही मेरे सर्वस्व हैं ॥८॥
अप्रतिम प्रभावशाली
! श्राप इस चराचर
लोक के पिता
हैं, परम पूजनीय गुरु हैं । त्रिलोकी में आप के समान कोई
नहीं है; आप से बढ़कर तो कोई हो ही कैसे सकता है ॥६॥
इसलिये स्तुति करने के योग्य आप सर्वेश्वर को प्ररणाम
करके शरीर को चरणों में डालकर (सांग शरणागति द्वारा )
मैं प्रसन्न करता हूँ । देव ! जिस प्रकार पिता पुत्र का और
मित्र मित्र का अपराध सहन कर लेते हैं, उसी प्रकार मेरे
प्रेम के विषय आप अपने प्रेम के विषयभूत मेरे अपराध
क्षमा करें ॥१०॥
त्वमेव माता च पिता त्वमेव त्वमेव बन्धुश्च गुरुस्त्वमेव ।
त्वमेव विद्या द्रविरगं त्वमेव त्वमेव सर्वं मम देवदेव ॥ ( ८ )
पिताऽसि लोकस्य चराचरस्य त्वमस्य पूज्यश्च गुरुगरीयान् ।
न त्वत्समोऽस्त्यभ्यधिकः कुतोऽन्यो लोकत्रयेऽप्यप्रतिमप्रभाव ॥
तस्मात्प्ररणम्य प्ररिणधाय कायं प्रसादये त्वामहमीशमीड्यम् ।
पितेव पुत्रस्य सखेव सख्युः प्रियः प्रियायाहंसि देव सोढुम् ॥
कर मैं आपके चरणों की, जो समस्त लोकों के अधिष्ठाता हैं
शरण लेता हूँ ॥७॥
देवदेव ! आप ही माता हैं, आप ही पिता हैं, आप ही
बन्धु हैं, आप ही गुरु हैं, आप ही विद्या हैं,
ही धन हैं,
आप ही मेरे सर्वस्व हैं ॥८॥
अप्रतिम प्रभावशाली
! श्राप इस चराचर
लोक के पिता
हैं, परम पूजनीय गुरु हैं । त्रिलोकी में आप के समान कोई
नहीं है; आप से बढ़कर तो कोई हो ही कैसे सकता है ॥६॥
इसलिये स्तुति करने के योग्य आप सर्वेश्वर को प्ररणाम
करके शरीर को चरणों में डालकर (सांग शरणागति द्वारा )
मैं प्रसन्न करता हूँ । देव ! जिस प्रकार पिता पुत्र का और
मित्र मित्र का अपराध सहन कर लेते हैं, उसी प्रकार मेरे
प्रेम के विषय आप अपने प्रेम के विषयभूत मेरे अपराध
क्षमा करें ॥१०॥