This page has been fully proofread once and needs a second look.

( ध )
 

 
प्रकृति सम्बन्ध से मुक्त होकर इस भाव को प्राप्त होते हैं

ये नित्य और मुक्त सदा भगवान् का अनुभव और कैंकर्य करते

रहते हैं । बद्ध वे हैं जो अभी तक संसार से मुक्त नहीं हो
सके हैं ।
 

सके हैं ।
 
बद्ध चेतन -- चेतन को बन्धन की यह अवस्था कहाँ से

और कैसे प्राप्त हुई ? इस प्रश्न का उत्तर शरणागति गद्य

के ११, १२, १३, १८ तथा २१ संख्या के वाक्यों में है । इन

वाक्यों से प्रकट होता है कि अनादि कर्मप्रवाह के कारण

चेतन की प्रवृत्ति प्रकृति की ओर है और वह संसार के बन्धन

में है। पाप ( विपरीत कर्म ), अहंकार ( विपरीत ज्ञान )

और वासना के अन्योन्याश्रित सम्बन्ध ने इस कर्म के प्रवाह

को बनाये रक्खा है । फलस्वरूप चेतन का अपना स्वरूप

जागृत नहीं हो पाता । वह विपरीत ज्ञान और विपरीत कर्म

के परिणामों को त्रिविध तापों के रूप में भोगता रहता है ।

 
कर्म, पाप, अहंकार, वासना और त्रिविध तापों की

व्याख्या इस प्रकार की जाती है -
 
१.
 
-
 
कर्म – कर्म के
तीन भेद हैं -- प्रारब्ध, सञ्चित और क्रियमरण ।
प्रारब्ध - जिनका भोग प्रारम्भ हो गया है ।
२. संचित – जिनका भोग अभी आरम्भ नहीं हुआ है ।
क्रियमाण
१. प्रारब्ध -- जिनका भोग प्रारम्भ हो गया है ।
२. संचित – जिनका भोग अभी आरम्भ नहीं हुआ है ।
३. क्रियमाण
– जो किये जारहे हैं । कालभेद से इसके

तीन प्रकार हैं-- भूत, वर्तमान और भविष्य । भूत-
-
जो किये जा चुके हैं, वर्तमान -- जो किये जा रहे हैं

और भविष्य -- जो किये जाने वाले हैं ।
 
३.
 
कर्म – कर्म के