This page has not been fully proofread.

[ १७ - ]
 
-
 
जब देवी ने महिष पर त्रिशूल का वार किया तो तीनों शूल उसके शरीर
में घुस गए जिससे रक्त की तीन धाराएं ( फव्वारे की तरह ) निकल पड़ीं,
उनको देख कर देवगण इस प्रकार उत्प्रेक्षाएं करने लगे – त्रिलोकी ( के तीनों
लोकों ) को एक साथ ही लील जाने के लिए क्या मृत्यु ( यसराज ) की तीन
लाल-लाल जिह्वाएं (एक वार में ही) निकल पड़ी है; अथवा, श्रीकृष्ण
(विष्णु) के चरण-कमल की ( अरुण ) कान्ति से विष्णुपदी ( गंगा ) की तीनों
धाराएं लाल हो गई हैं; या ( त्रिकालसन्ध्योपासक ) शिव की स्तुति से प्रसन्न
होकर तीनों संध्याएं स्वयं एक साथ उपस्थित हो गई हैं' ?
 
.
 
इस पद्य में रक्तधाराओं के विषय में उत्प्रेक्षा करते हुए कवि ने संध्या की
लालिमा का वर्णन करके अपनी प्रकृति-निरीक्षण की भावना का परिचय दिया
है । कादम्बरी में भी जगह-जगह संध्या-वर्णन हुआ है । साथ ही, त्रिकाल संध्यो-
पासन का दिवसकृत्य का मुख्य अंग होना भी सूचित किया है । महिष-वध के
समय प्रलयकाल का-सा दृश्य उपस्थित हो जाना भी यम-जिह्वा से ध्वनित
होता है ।
 
$
 

 
जब भवानी ने महिष पर पादप्रहार किया तो उसका रक्त चरण में लग
जाने से वह अलक्तकरञ्जित-सा हो गया । ऐसी अरुणचरण वाली देवी ने
सम्मुखागत समरोद्यत पशुपति (पशुओं के सरदार महिष) के प्रति कुछ-कुछ
वैसी ही चेष्टाएं कीं जैसी पहले उसने नर्मकर्मोद्यत पशुपति (शिव) के प्रति की
थीं । उसकी (महिष की) दृष्टि पर उसने दृष्टि लगा दी ( उसकी प्रत्येक
चेष्टा पर निगाह रक्खी) जैसे पहले पशुपति (शिव) के प्रति आसक्त होकर
आँखों में आँखें डाल देती थी; जब वह (महिष) सामने आया तो देवो भी
सामने डट गई, जैसे पशुपति ( भगवान् शिव ) के नर्मकर्माभिमुख होने पर वह
भी अभिमुखी ( अनुकूल ) हो जाती थी; प्रसुर के परिहास-वचनों (तानेबाजियों)
पर वह (देवी) मुस्करा कर रह गई ( उसकी सभी बातों को तुच्छ मान कर
हँसी में टाल दिया ) जैसे पहले भगवान् शंकर के चतुराई-भरे हास्य वचन
कहने पर प्रसन्नता और लज्जा से आँखों ही आँखों में हँसती थी; जब देवो के
प्रियतम शङ्कर के विषय में महिष कोई ( कटाक्ष और प्रत्युक्तिपूर्ण) वचन
 
.
 
१.
 
मृत्योस्तुल्यं त्रिलोकीं ग्रसितुमतिरसान्निसृताः किं नु जिह्वाः
कि वा कृष्णाङ्घ्रिपद्मद्युतिभिररुणिता विष्णुपद्याः पदव्यः ।
प्राप्ताः सन्व्याः स्मरारे: स्वयमुत नुतिभिस्तिस्र इत्यूह्यमाना
देवी त्रिशूलाहत महिपजुपो रक्तधारा जयन्ति ॥४॥
 
V