2023-03-13 20:04:22 by manu_css
This page has been fully proofread once and needs a second look.
[ २६ ]
प्रेरणा का कारण हुई । विभागीय रूप से ही इसका सम्पादन करना
हुआ और तदनुसार विभागीय सर्वेयरों एवं प्रतिलिपिकर्ताओं से इसकी नकल
कराई गई, जिसमें बहुत समय लग गया क्योंकि कभी किसी का स्थानान्तरण हो
जाता तो कभी कोई अवकाश पर चला जाता । इस प्रकार समय भी बहुत लगा
और प्रेस
स्वयं बड़े विद्वान् और अनेक ग्रन्थों के लेखक थे
स्पष्ट है फिर भी प्रतिलिपिकर्ताओं
न्यूनाधिकता के कारण प्रेसकॉपी ऐसी तैयार नहीं हो सकी कि जिससे सन्तोष करके
उसको तुरन्त ही प्रेस में दे दिया जाता । तब श्रीमुनिजी ने मुझे इस प्रेसकॉपी
का मूल से मीलान करने का काम दिया । कार्यालयीय
जैसे-जैसे अवकाश मिलता,
स्थित प्रतिष्ठान के शाखा कार्यालय में जाना हुआ तो वहां 'महाराजा पब्लिक
लायब्रेरी' से
की एक प्रति मिल गई, जो मुझे सरल और सुबोध लगी
इस प्रकार है :
C
ग्रंथ संख्या ९; माप ३५.८x१२.८ से. मी.; पत्र सं. ४९; प्रतिपृष्ठ
पंक्ति १०; प्रतिपंक्ति अक्षर ४८; लिपि संवत् १९४२ । कहीं-कहीं पर पार्श्व में
पाठान्तर भी दिए गए हैं । लेख की शुद्धता सामान्य है ।
जब यह प्रति श्री सम्मान्य संचालकजी को दिखाई गई तो उन्होंने इसकी
भी प्रतिलिपि करके सम्पादन में सम्मिलित कर लेने का आदेश दिया। तदनुसार
मैंने यथावकाश इस
C
चण्डीशतक का प्रकाशन काव्यमाला के चतुर्थ गुच्छक में हो चुका है, जिसमें
म. म. दुर्गाप्रसाद और काशीनाथ परब महोदय ने, धनेश्वर एवं
टीका
नया संस्करण तैयार करने में इस पुस्तक का सहारा भी आवश्यक था इसलिए
उक्त दोनों हस्तलिखित प्रतियों एवं काव्यमाला की मुद्रित पुस्तक को आधार
बना कर कार्य आरम्भ किया गया ।
--------------
तरगच्
यह द्रष्टव्य है कि इन्हीं उपाध्याय ने प्रस्तुत चण्डीशतकवृत्ति की प्रतिलिपि भी इसी
( १६५५) वर्ष में की थी ।
CC-O. RORI. Digitized by Sri Muthulakshmi Research Academy