This page has been fully proofread once and needs a second look.

[ १४ ]
 
तब तक तमोरूप महिष केन्द्र को अभिभूत नहीं कर पाता, वह उस स्थान से

परे रहता है, अपगत हो जाता है । जब प्राणऊऊऊऊऊू एक ऊूऊउऊऊएऊ को अपान का बल प्राप्त हो जाता

है तभी महिष केन्द्र को छोड़ कर हट जाता है, यही शाश्वत चक्र है' ।
[^१] ।
इसीलिए देवी ने कहा कि इसके लिए कोई बहुत बड़ीड़ी हलचल करने को
श्रा
की
वश्यकता नहीं है, केवल गत्यर्थसूचक पाद-प्रक्षेप से ही यह यन्त्र ठीक हो

जायगा
 
श्र
[^२] ।
 
न्तश्चरति रोचनाऽस्य प्राणादपनती ।
 

व्यख्यन् महिषो दिवम् ॥ ऋ० १०८९।८१२
 

 
प्रत्येक वस्तु के चारों ओर एक मण्डल होता है, जो उसको द्युमण्डल कहलाता

है; उस मण्डल में केन्द्र से परिधि और परिधि से केन्द्र की भोर प्राण और

अपान की रोचना या रोशनी की गति और प्रगति रूपी क्रिया होती रहती है ।

इस गत्यागति-व्यापार को छोड़ कर मलीमस महिष अलग हो जाता है । यह

तमोपुञ्ज महिष रूप जब प्रल हुआ तो विभक्त देव- प्राण उसको अपगत करने

में असमर्थ हुआ ।
प्र
तः सम्मिलित शक्तिरूप देवी ने प्रक्षुब्ध रह कर किंचित्

पाद-प्रक्षेप से ही उस चक्र को पुनः गतिमान कर दिया; महिष का वध हो
 
गया ।
 
से
 

गया ।
 
चण्डीशतक के श्लोक सं० २५, ४५ व ५४ में कंस के हाथ से छूट कर
प्रा

प्र
काश में उत्पतित होने वाली योगमाया को ही महिषमर्दिनी देवी कहा गया है ।

महामाया अव्यय परमात्मतत्त्व की निरपेक्ष शक्ति का नाम है। योगमाया उसी का

सापेक्ष पक्ष है । योगमाया महामाया से पराकुक्गति है । सर्ग-क्रिया में सब चरित्र

योगमाया का रहता है, प्रतिसर्ग में उसका अभिधान महामाया होता है क्योंकि

वह तदभिमुख होती है । निरपेक्ष महामाया से योग होने के कारण ही वह

'योगमाया' कहलाती है । वस्तुतःत: वह सर्वप्रपञ्चकारणभूता आद्याशक्ति का ही

सर्वदेवगुणान्वित रूप है ।
 

 
देवी ने पादप्रहार करके असुर को त्रिशूल से ग्राहत किया तो भी उसके मुख

से
से
उसके प्राण अर्धनिष्क्रांत ही हुए; तब देवी ने उसका खड्ग से वध किया ।

इसका संकेत चण्डीशतक के ७०वें श्लोक में है, जिसमें देवगण देवी से प्रार्थना

करते हैं कि, 'हे देवी ! इसका वध निस्त्रिरिंश ( खड्ग ) के द्वारा ही उचित है,
 

 
---------------
[^
.] चण्डीशतकम्, श्लो० ६ ।
 

[^
.] श्लोक १३ में भी यही भाव है कि देवी के शरीरावयवों में कोई विकृति नहीं भाई ।
 
T
 
CC-0. RORI. Digitized by Sri Muthulakshmi Research Academy