This page has been fully proofread once and needs a second look.

[ ११ ]
 

 
हेतु ही पुराण में विविध रोचक कथाओं का सारगर्भित विस्तार हुआ है । इसी

लिए पुराणों की भाषा प्रायः प्रतीकात्मक होती है । वेद का श्रव्यय, अक्षर और

क्षर नामक पुरुष-त्रिक अथवा अग्नित्रयी ही पुराणों के विधि, हरि, हर अथवा

ब्रह्मा, विष्णु, महेश नामक त्रिदेव हैं; इन्हीं को दर्शन में सत्व, रज और तम

नामक गुण-त्रय कहा गया है । अतः यह प्रावश्यक है कि पुराण में वर्णित

विषयों का अर्थोद्घाटन करने के लिए प्रतीकों के रहस्यों को चौड़े में लाया

जाय । प्रत्येक कथा का एक बाह्य अथवा स्थूल रूप होता है और दूसरा
प्रा

भ्यन्तरिक अथवा सूक्ष्म रूप, जिसकी व्याख्या आध्यात्मिक दृष्टिकोण से

होनी चाहिए । बाह्य स्वरूप का स्तर अथवा धरातल मानवी और अनित्य होता

है और भ्यन्तर स्वरूप का स्तर माध्यात्मिक होता है, जिसमें देवतत्व की

नित्यलीला की व्याख्या होती है । इन रहस्यों के ये अनित्य और नित्य रूप

परस्पर सापेक्ष्य और अविनाभूत हैं । एक के सहारे से दूसरे की व्याख्या उभय

धरातलों पर सहज ही हो जाती है ।
 

 
परात्पर ब्रह्म को शार्बर तम अथवा गहन अन्धकार कहा गया है, उसको

जान लेना अतीव दुस्साव्ध्य है, वह दुर्गम्य है । उसीकी विश्व-सृजन की इच्छा से

समुद्भासित मूल शक्ति का नाम देवोवी है, क्योंकि उसीके द्वारा उस दुर्गम्य का

भास होता है । दुर्गम्य की शक्ति होने से ही वह दुर्गा कहलाती है
।[^१]
यही शक्ति विश्व का मूल कारण है । 'शक्तिः करोति ब्रह्माण्डम्' ।[^२] इसी को

परमात्मिका शक्ति भी कहते हैं।[^३] ऋग्वेद के दसवें मण्डल में वागाम्भृणी सूक्त

में इस देवी की महिमा का वर्णन है । यही देवमाता अदिति है और इसी से

केशववासवादि (इन्द्रवरुणादि ) सब देवों की उत्पत्ति हुई है; यही वेद में

शब्दजननी वाक् नाम से अभिहित है और कल्पान्त में ब्रह्मादि देवगण इसी
श्र

चिन्त्य-रूप-महिमा परा शक्ति में लीन हो जाते हैं
 
।[^४]
 
--------------
[^
.
 
] दुःखेन कण्टेन गम्यते प्राप्यते ज्ञायते वा सा दुगर्मा दुर्गार्भा दुगी ।
 
.स., प्रदीपव्याख्या ।
[^
.] देवीभागवत । १.८.३७.
 

[^
.] वही
 
१. ८. ४७.
 

[^
.] शब्दानां जननी त्वमत्र भुवने वाग्वादिनीत्युच्य से

त्वत्तः केशवासवप्रभृतयोऽप्याविर्भवन्ति ध्रुवम् ।

लीयन्ते खलुलुं यत्र कल्पविरतीतौ ब्रह्मादयस्तेऽप्यमी

सा त्वं काचिदचिन्त्यरूपमहिमा शक्तिः परा गीयसे ॥१५॥
 
T
 
दु. स., प्रदीपव्याख्या ।
 
लघुस्तव
 
CC-0. RORI. Digitized by Sri Muthulakshmi Research Academy