This page has not been fully proofread.

२०
 
भल्लटशतकम्
 
हम देवताओं को तो नमस्कार कर लेते किन्तु देवता लोग भी विधाता
के अधीन हैं और विधाता भी हमारे कर्मों का ही फल दे सकता है । अतः कर्मों
को ही नमस्कार है जिनपर विधाता का वश नहीं चलता ।
 
कवि इस बात पर दुःख प्रकट करता है कि संसार के लोग प्रभुभक्ति का
मार्ग नहीं अपनाते जिसमें प्रानन्द ही आनन्द है-
नाथे श्रीपुरुषोत्तमे त्रिजगतामेकाधिपे चेतसा
 
सेव्ये स्वस्य पदस्य दातरि सुरे नारायणे तिष्ठति ।
यं कञ्चित् पुरुषाधमं कतिपयग्रामेशमल्पार्थदं
 
सेवायै मृगयामहे नरमहो मूढा वराका वयम् ।
( शा०श०, ११ )
 
आश्चर्य है, हम बेचारे भी कितने मूर्ख हैं । तीनों लोकों के स्वामी
भगवान् विष्णु मानसिक सेवामात्र से ही भक्त को अपना परम पद देने को
तैयार रहते हैं । ऐसे प्रभु के रहते हुए भी हम जिस किसी सामान्य जन की
सेवा के लिए लालायित रहते हैं जो हमें तनिक सा टुकड़ा भी डाल देता है ।
वन में स्वतन्त्र विचरते
हुए निश्चिन्त
मृग को सम्बोधित करते हुए कवि
 
कहता है—
 
यद्वक्त्रं मुहुरीक्षसे न घनिनां ब्रूषे न चाटुं मृषा
 
नैषां गर्वगिरः शृणोषि न पुनः प्रत्याशया धावसि ।
काले वालतृणानि खादसि सुखं निद्रासि निद्रागमे
 
तन्मे ब्रूहि कुरङ्ग ! कुत्र भवता कि नाम तप्तं तपः ॥
(शा०श०, १४)
 
हे मृग ! तुमने कहाँ कौनसा तप तपा है जो तुम तृण खाकर सुख की
नींद सोते हो और तुम्हें धनियों की खुशामद करने की नौबत नहीं आती ।
 
अन्तिम अवस्था में भी इस संसार का मोह न छोड़ने वाले दृद्ध के प्रति
कवि कहता है-
अग्रे कस्यचिदस्ति कञ्चिदभितः केनापि पृष्ठे कृतः
संसार:
 
शिशुभावयौवनजराभावावतारादयम् ।
बालस्तं बहु मन्यतामसुलभं प्राप्तं युवा सेवतां
 
बृद्धस्त्वं विषयाद् बहिष्कृत इव व्यावृत्य कि पश्यसि ।
 
CC-0 Shashi Shekhar Toshkhani Collection. Digitized by eGangotri
 
(शा०श ० )