2023-02-26 08:44:40 by Jayashree
This page has been fully proofread once and needs a second look.
तुम्ही कृष्ण की प्राणाधिदेवी हो, तुम्हीं गोलोक में स्वयं राधि-
का हो तुम्ही वृन्दावन के वन में रासकी रासेश्वरी हो ॥ ६ ॥
कृष्णप्रियां त्वं भांडीरे चन्द्रा चन्दन कानने ।
विरजा चंपकवने शतशृगे च सुन्दरी ॥ ७ ॥
mey
तुम भांडीर में कृष्ण की प्रिया हो चन्दन
हो चंपक वन में विरजा हो और शतशृंग में सुंदरी हो ॥ ७ ॥
पद्मावती पद्मवने मालती मालतीवने ।
कुन्ददन्ती कुन्दवने सुशीला केतकीवने ॥ ८ ॥
पद्मवन में पद्मावती, मालती वन में मालती, कुंदवन में कुंददन्ती
और
कदंबमाला त्वं देवी क
राजलक्ष्मी राजगृहे गृहलक्ष्मी गृहेगृहे ॥ ६ ॥
Jai
हे देवि तुम कदंब कानन में कदंब माला हो, राजगृह में राज-
लक्ष्मी और घर घर में गृह लक्ष्मी हो ॥ ९ ॥
इत्युक्त्वा देवताः सर्वा मुनयोमनवस्तथा ।
रुरुदुर्नम्रवदनाः शुष्ककंठोष्ठ तालुकाः ॥ १० ॥
3751
ऐसा कह कर सभी देवता, मुनि और मनुष्य रोपड़े, वे मुख
नीचे किए हुए थे और उन के कंठ, ओठ और तालू सूख गएथे ॥१०॥
इति लक्ष्मीस्त
यः पठेत्प्रातरुत्थाय स वै सर्
इस प्रकार जिस पुण्य लक्ष्मी स्तव की सब देवताओं ने किया
था उसे जो सबेरे उठकर पाठ करेगा वह निश्चय ही सब कुछ
पावेगा ॥ ११ ॥
CC-0. Mumukshu Bhawan Varanasi Collection. Digitized by eGangotri