This page has not been fully proofread.

[ १६ ]
 
आदित्य, सविता, सूर्य, खग, पूपा, गभस्तिमान्, सुवर्ण के
समान, भानु और स्वर्णरेता, दिवाकर हैं। यही हरिदश्व, सहश्रार्चि
सप्त सप्ति, मरीचिमान, तिमिरोन्मथन शंभु, त्वष्टा, मार्तण्ड, अंशु-
मान्, हिरण्यगर्भ, शिशिर, तपन, भास्कर, रवि, अग्निगर्भ, अदिति
का पुत्र, शङ्ख और शिशिर नाशन हैं ॥ १०-११-१२ ॥
व्योमनाथस्तमोभेदि ऋग्युजुः सामपारगः ।
घनदृष्टिरपां मित्रं विन्ध्यवीथीसवङ्गमः ॥ १३ ॥
यही व्योमनांथ, तमोभेदी और ऋऋग्यजुः साम ।
वेदके पारंगत विद्वान्) यही घन वृष्टि, अपां मित्र और विन्ध्याटवी
(
के ऊपर उछलनेवाले हैं ॥ १३ ॥
श्रतपी मण्डली मृत्युः पिङ्गलः सर्वतापनः ।
कविर्विश्वो महातेजा रक्तः सर्वभवोद्भवः ॥ १४ ॥
 

( तीनों
 
bok
 
यही आतपी, मण्डली, मृत्यु, पिङ्गल, सर्वतापन, कवि, विश्व,
महातेजा, रक्त और सवभवोद्भव हैं ॥ १४ ॥
हैं
नक्षत्रग्रहतारांगामधिपो विश्वभावनः ।
तैजसामपि तेजस्वी द्वादशात्मन्नमोऽस्तुते ॥ १५ ॥
यही नक्षत्र, ग्रह और ताराओंके राजा और विश्व की भावना
( स्थिति ) के कारण हैं। यह तेजोंमें तेजस्वी है, हे द्वादशात्मन्,
तुम्हें नमस्कार है ॥ १५ ॥
नमः पूर्वाय गिरये पश्चिमायाद्रये नमः ।
ज्योतिर्गणानां पतये दिनाधिपतये नमः ॥ १६ ॥
 
पूर्व गिरि को नमस्कार, पश्चिमी पहाड़ को नमस्कार और
ज्योतिगणोंके पति तथा दिन के अधिपति को नमस्कार है ॥ १६ ॥
जयाय जयभद्राय हर्यश्वाय नमो नमः ।
 
CC-0. Mumukshu Bhawan Varanasi Collection. Digitized by eGangotri